कच्ची फिटकरी को तोड़ कर चावल के दाने जैसा दरड़ कर लेवें फिर फिटकरी को गैस या चूल्हे पर लोहे के तवे में गरम करें, फिटकरी गरम करने पर बिलकुल पानी जैसा हो जावेगा फिर धीरे धीरे नीचे से सूखने लगेगा फिर चाकू की मदद से फिटकरी को उलट दें जिससे दोनो तरफ सेकने से फिटकरी पुरी तरह से भुन जायेगी,भुनी हुई फिटकरी हाथ से मसलने पर आराम से पाउडर बन जायेगा फिर इस पाउडर से उगंली की मदद से रोजाना दांत साफ करे, इससे बुध ठीक तो होगा ही साथ में दांत की कमजोरी भी दूर होंगी॥
भुनी हुई फिटकरी ही दन्तमंजन के रूप की जाती है, कच्ची फिटकरी नही॥
फिटकरी को (शुद्ध)सोधने का तरीका
By -
June 28, 2014
Tags: